By Sushant Sharma

1000 रूपए के मंथली SIP से 10 साल में कितना बनेगा फण्ड? जल्दी जाने!

आज के समय में म्यूच्यूअल फण्ड SIP के जरिये इन्वेस्ट करना एक स्मार्ट मूव माना जाता है, इसकी खास बात यह की इसमें रिटर्न की कोई लिमिट नहीं होती है,

म्यूच्यूअल फंड्स में SIP के जरिये इन्वेस्ट करना काफी आसान और सुलभ है, म्यूच्यूअल फण्ड में कम से कम ₹500 रूपए से निवेश शुरू किया जा सकता है 

अब समझते है 1000 रूपए के मंथली SIP से 10 साल में कितना बनेगा फण्ड?, अगर आप 1000 रूपए हर महीने SIP के जरिये म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करते है तोह, तोह आपको आपके निवेश पर ₹ 1,58,657 का रिटर्न मिल सकता है 

हमारे कैलक्युलेशन के अनुसार अगले दस सालों तक लगातार SIP में निवेश करने से 10 साल बाद आपका टोटल इन्वेस्टमेंट होगा ₹ 1,20,000 रूपए का,

इस हिसाब से देखे तोह म्यूच्यूअल फण्ड SIP के जरिये जो आप निवेश कर रहे है, उस निवेश पर 12% सालाना रिटर्न के आधार पर आपको लगभग ₹24,26,524 का रिटर्न मिलेगा 

₹5000 के मंथली निवेश से बनेगा ₹53 लाख यह है सटीक फार्मूला!