By Sushant Sharma

रैट रेस छोड़ो, इन 10 पैसिव इनकम आइडियाज से सोते-सोते पैसा कमाओ!

#1. dropshipping store: इन्वेंट्री को संभाले बिना ऑनलाइनप्रोडक्ट्स बेचने के लिए ड्रॉपशीपिंग मॉडल के साथ एक ई-कॉमर्स स्टोर लॉन्च करें और घर बैठे मोटी कमाई करे

#2. Online course selling: कमा कमा अगर आपके पास किसी भी प्रकार का कोई विशेष स्किल्ल्सेट है तोह आप उसे कोर्स में बदल कर ऑनलाइन मार्केटप्लेस जैसे udemy, coursera आदि पर बेच कर अच्छी खासी पैसिव इनकम कमा सकते है,

#3. Blogging: किसी भी एक नीच (NIche) टॉपिक पर ब्लॉग बनाये, अपने रीडर्स को अट्रैक्ट करे और  गूगल एड्स, एफिलिएट मार्केटिंग और स्पोंसर्ड कंटेंट से पैसिव इनकम कमाए 

#4. stock photography: अगर आपको अच्छी-अच्छी फोटोज़ क्लिक करना पसंद है तोह आप अपने इसी स्किल को यूज़ करके हाई क्वालिटी फोटोज़ खींचकर स्टॉक फोटो वेबसाइट पर सेल्ल करके अच्छी खासी पैसिव इनकम कमा सकते है,

#5. social media influencers: आज के समय में पैसिव इनकम कमाने का सबसे अच्छा  तरीका है सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बनकर, जी हाँ सोशल मीडिया जैसे इंस्टाग्राम, यूट्यूब,  कंटेंट बनाकर, फोल्लोविंग बढ़ाकर ब्रांड पार्टनरशिप से कमाई कर सकते है,

#6. Stock Market: स्टॉक मार्केट में लिस्टेड डिविडेंड देने वाले स्टॉक और फण्ड में इन्वस्ट करके डिविडेंड के जरिये पैसे कमाए

#7. Car Rental: अगर आपके पास व्हीकल है तोह आप उसे खाली समय में कार शेयरिंग सर्विस के थ्रू रेंट पर देकर अच्छी खासी पैसिव इनकम कमा सकते है,

#8. Youtube Channel: आज के समय में पैसा कमाने के लिए यूट्यूब एक अच्छा सोर्स है, यूट्यूब पर एंगेजिंग वीडियोस बनाकर अपने सब्सक्राइबर बेस बढाकर अड़ रेवेन्यू एफिलिएट मार्केटिंग जैसे ने तरीको से पैसा कमा सकते है,

#9. rental property: रियल एस्टेट में इन्वेस्ट करके प्रॉपर्टी रेंट पर देके पैसिव इनकम जेनेरेट करे,

₹5000 के मंथली निवेश से बनेगा ₹53 लाख यह है सटीक फार्मूला!