kam Time Me Jyada Paise Kaise Kamaye -12 जबरदस्त तरीके

 

 

kam time me jyada paise kaise kamaye

दोस्तों Kam Time Me Jyada Paise Kaise Kamaye एक ऐसा टॉपिक है जो हर किसी की दिल की ख्वाहिश होती है आजकल ज्यादातर लोग अपने बिजी शेड्यूल के कारण कम समय में ज्यादा पैसे कमाने की तलाश में रहते हैं अगर आप भी अपने busy schedule के बीच में ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है हम आपको कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स बताएंगे जिससे आप कम समय में ज्यादा पैसा कमा सकते हैं । दोस्तों सिर्फ एक इंटरनेट कनेक्शन और ज़ीरो इन्वेस्टमेंट जी हाँ, बिना किसी इन्वेस्टमेंट के आप घर बैठे कम समय में ज्यादा पैसे कमा सकते हैं बस चाहिए तो एक इन्टरनेट कनेक्शन, कौन सी हैं ऐसे 10+तरीके, आइए जानते हैं इस आर्टिकल में।
 
 
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है सुशांत शर्मा और आप पढ़ना शुरू कर चुके है onlineearningshub.in को, दोस्तों इस इंटरनेट की दुनिया ने लोगों के लिए हर चीज़ बहुत आसान और ऐक्सेसिबल बना दी है और आपकी गांव या शहर में नौकरी हो या ना हो पर इंटरनेट कनेक्शन जरूर होगा तो इसलिए हमने सोचा कि क्यों ना ये ऐसी जॉब ऑप्शन्स देखे जाये जो इन्टरनेट के जरिये आपको आसानी से कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का ऑप्शन दे तो चलिए शुरू करते है ।
 
कम टाइम में जायदा पैसे कमाने के 10 जबरदस्त तरीके
  1. इन्श्योरेन्स पीओएसपी से कम टाइम में जायदा पैसे कमाए
  2. फ्रीलांसिंग से कम टाइम में जायदा पैसे कमाए
  3. कंटेंट राइटिंग से कम टाइम में जायदा पैसे कमाए
  4. ब्लॉगिंग से कम टाइम में जायदा पैसे कमाए
  5. डिजिटल प्रोडक्ट्स से कम टाइम में जायदा पैसे कमाए
  6. गूगल ट्रांसलेटर से कम टाइम में जायदा पैसे कमाए
  7. बीटा टेस्टिंग से कम टाइम में जायदा पैसे कमाए
  8. ट्रैवल एजेंट से कम टाइम में जायदा पैसे कमाए
  9. डेटा एंट्री से कम टाइम में जायदा पैसे कमाए
  10. ऑनलाइन ट्यूटर से कम टाइम में जायदा पैसे कमाए
  11. स्टॉक ट्रेडिंग से कम टाइम में ज्यादा पैसा कमाए
  12. इंस्टाग्राम पेज बनाकर कम समय में ज्यादा पैसा कमाए 

 

#1 इन्श्योरेन्स पीओएसपी से कम समय में ज्यादा पैसा कमाए

पहला तो आप इन्श्योरेन्स पीओएसपी यानी पॉइंट ऑफ सेल्सपर्सन की तरह काम कर सकते हैं,इन्श्योरेन्स पीओएसपी का काम होता है कंपनी की इन्षुरेन्स पॉलिसीस को बेचना इस काम को आप घर से ही कर सकते हैं बस All you need is एक स्मार्ट फ़ोन जो इंडिया में करीब 1.2 बिलियन से ज्यादा लोगों के पास है और उसमें होना चाहिए इन्टरनेट कनेक्शन अभी ये ऐसा इन्श्योरेन्स पीओएसपी बनने के लिए आपके पास क्या क्वालिफिकेशन्स होना जरूरी है, वो भी जान लेते हैं एक तो आप अठारह या उससे ज्यादा के होने चाहिए दस वीं पास होने चाहिए और आइआरडीएआइ द्वारा दिए जाने वाली पंद्रह घंटों की ट्रेनिंग होनी जरूरी है,बस आपकी कमाई इधर कमिशन बेसिस पर होगी आप जितनी पॉलिसीस बेचेंगे उतना ही आप कमा पाएंगे ।

 

#2 फ्रीलांसिंग से कम समय में ज्यादा पैसा कमाए

दूसरा आप ऑनलाइन काम ढूँढ सकते हैं फ्रीलान्सर के तौर पर काफी ऐसे ऑनलाइन पोर्टल्स यानि प्लेटफॉर्म्स है जैसे Upwork, Peopleperhour, kool kanya, fiverr, truelancer जो फ्रीलान्सर की तलाश में रहते हैं अगर आप प्रोग्रामिंग, एडिटिन्ग, राइटिंग, डिज़ाइनिंग, में अच्छे हैं तो आपको आसानी से इन प्लैटफॉर्म्स में काम मिल सकता है। जिससे आप काम समय में ज्यादा पैसा कमा सकते है।
 
 
 

#3 कंटेंट राइटिंग से कम समय में ज्यादा पैसा कमाए

तीसरा काम ढूँढ सकते हैं कंटेंट राइटर्स का बहुत सारी कंपनीज है, जो अपना काम मतलब कंटेन्ट राइटिंग का काम आउटसोर्स करती है तो अगर आप अच्छा लिखते हैं और रीसर्च करने में अच्छे हैं तो आप इस ऑप्शन को एक्स्प्लोर कर सकते हैं आप किस तरह का कन्टेन्ट लिखना चाहते हैं और फिर उस कन्टेन्ट से रिलेटेड वेबसाइट्स पर अपनी आपको रजिस्टर कर दीजिये ये वेबसाइट्स आपसे कन्टेन्ट लेंगी, अपनी वेबसाइट पर अपलोड करेंगी और आपको पैसे देंगे।

 

#4 ब्लॉगिंग से कम समय में ज्यादा पैसा कमाए

अब पॉइंट आता है की अगर आपको लिखना पसंद है और आप खुद के मालिक बनना चाहते हैं, तो आपके लिए है ब्लॉगिंग और ये हमारी इस आर्टिकल का चौथा काम है ब्लॉगिंग साइट जैसे मीडियम ब्लॉगर वर्डप्रेस आपको एक अच्छा प्लैटफॉर्म देती है अपनी दिलचस्पी से रिलेटेड टॉपिक्स जैसे ट्रैवलिंग, फूड आर्ट और क्राफ्ट के बारे में लिखने का और अपनी लिखने की इस कला को दुनिया को दिखाने का यहाँ आपको Paid और Free में कन्टेन्ट अपलोड करने का दोनों के ऑप्शन मिलते हैं अगर लोगों को आपका कन्टेन्ट अच्छा लगने लगा और आपकी साइट को लोग बार बार खोल के देखेंगे, तो हो सकता है कि बड़ी बड़ी कम्पनीज़ अपने प्रोडक्ट्स आपकी साइट पर दिखाए और इससे आपको मिलेगा Kam Time Me Jyada Paise Kaise Kamaye का मौका ।

 

#5 डिजिटल प्रोडक्ट्स से कम समय में ज्यादा पैसा कमाए

पांचवा काम हो सकता है ऑनलाइन अपनी डिजिटल प्रोडक्ट्स को बेचना डिजिटल प्रोडक्ट्स से मेरा मतलब है आपकी खुद की Audios ओस Vidoes ई-बुक्स, विडीओ कोर्सेस, पीडीएफ़, डिजाइन टेम्पलेट्स, आप अपनी डाउनलोडेबल मीडिया प्रोडक्ट्स को Amazon ,Udemey, SKillshare जैसी साइट्स पर डिस्ट्रिब्यूट कर सकते हैं अब जैसे की ये आप एक बार बनाए हुए प्रॉडक्ट को N नंबर ऑफ टाइम्स सेल कर सकते हैं तो सोचिए आप अपनी उस एक प्रोडक्ट्स से कितना प्रॉफिट बना सकते हैं।

 

#6 गूगल ट्रांसलेटर से कम समय में ज्यादा पैसा कमाए

अब अगर आप ऐसे इंसान हैं जो कई भाषाएं जानते है तो ये हमारा छठा सजेशन शायद आपके लिए ही है आप गूगल ट्रांसलेटर की तरह ऑनलाइन चीजों को ट्रांसलेट कर सकते हैं आज कल की ग्लोबल दुनिया में काफी डिमांड है ऐसे लोगों की जो मेल्स वौइस् मेल्स, पेपर और मूवीज़ में जो सब टाइटल्स होते हैं, उन्हीं ट्रांसलेट कर दें आप जितनी भाषाएं जानते होंगे, आपको उतना कम समय में ज्यादा कमाने का मौका मिलेगा अगर आप इंडिया की रीजनल भाषाएं जानते हैं तो आप ये काम कर सकते हैं और अगर कोई भी फॉरेन भाषाएं जानते हैं तो सोने पे सुहागा आपको ऐसे काम के ऑपर्च्युनिटी मिल सकती है स्पेशलिस्ट ट्रांसलेशन एजेंसीज़ में और कुछ फ्रीलान्सिंग पोर्टल्स पर जैसे फ्रीलान्स इंडिया उपवर्क़ Truelancer

 

#7 बीटा टेस्टिंग से कम समय में ज्यादा पैसा कमाए

सातवाँ काम आप कर सकते हैं बीटा टेस्टिंग का आजकल जैसे की ऑलमोस्ट सब के पास लैपटॉप और मोबाइल तोह होते ही हैं, तो बीटा टेस्टिंग जैसे काम काफी आसान हो जाते हैं जब कम्पनीज़ अपनी कोई नई ऐप्स लेके आती है तो वो कुछ ऐसे लोगों को ढूंढ़ते हैं जो उनकी ऐप्स को ट्रायल बेसिस पर यूज़ करें और कोई गलतियाँ वगैरह है तो वो उन ऐप्स को पब्लिकली लॉन्च करने से पहले ही उन्हें बता दें मतलब कंपनी को बता दें इसी प्रोसेसेस को कहते है बीटा टेस्टिंग testerwork, betatesting, test.io, trymyui कुछ ऐसी साइट्स हैं जो आपको ऐसा कुछ काम करने का मौका देती है। इससे आप कम समय में ज्यादा पैसा कमा सकते है ।

 

#8 ट्रैवल एजेंट से कम समय में ज्यादा पैसा कमाए

आठवां काम हो सकता है ट्रैवल एजेंट का यूं तो आजकल की इस इंटरनेट की दुनिया में बहुत आसान हो गया है टिकट्स बुक कर देना और होटेल की बुकिंग कर देना पर कुछ ऐसे भी लोग हैं जिनको ये चीज़े बिलकुल सर के ऊपर से निकलती हैं और वो इन छोटे मोटे कामों के लिए लोगों की तलाश में रहते हैं तो अगर आप सोच रहे हैं ट्रैवल एजेंट बनने का, तो आप Upwork Avantstay और Hopper जैसी साइट्स पर ये काम कर सकते हैं, नहीं तो आप खुद के लिए यह काम शुरू कर सकते हैं ।

 

#9 डेटा एंट्री से कम समय में ज्यादा पैसा कमाए

नोवा काम आप कर सकते हैं डेटा एंट्री का ये काम बहुत आसानी से किया जा सकता है, अगर आपके पास एक कंप्यूटर है और एक्सेल और माइक्रोसॉफ्ट जैसे प्रोडक्ट्स के बारे में थोड़ी बहुत आपको जानकारी है तो आपको बस एक ट्रस्टेड साइट पर जैसे dataplus,Guru, Freelancer पर अपने आप को रजिस्टर करवाना है और बस आपकी पहुंच शुरू हो जाएंगे दुनिया भर की कंपनी से डेटा एंट्री से रिलेटेड ऑफर्स आना ये कम्पनीज़ आपको मेल भेजेंगे की, क्या और कैसे करना है और बस फिर आपको शुरु हो जाना है और कम समय में ज्यादा पैसा कमाना है।

 

#10 ऑनलाइन ट्यूटर से कम समय में ज्यादा पैसा कमाए

दसवां ऑप्शन है आपके पास, हो सकता है ऑनलाइन tutoring का अगर आप पढ़े लिखे हैं और किसी स्पेशल सब्जेक्ट में आपकी अच्छी खासी पकड़ है तो ऑनलाइन ट्यूशन्स देना आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है स्कूल स्टूडेंट्स अक्सर मैथ्स, साइंस जैसे सब्जेक्ट्स के लिए ट्यूटर्स की तलाश में रहते हैं और आज कल तो कॉम्पिटिटिव एग्जाम क्लियर करने के लिए भी ऑनलाइन ट्यूटर्स ढूंढ़ते हैं कुछ साइड जैसे सीधा आपको ऑनलाइन ट्यूटर बनने का ऑप्शन देती है।
 

#11. स्टॉक ट्रेडिंग से कम टाइम में ज्यादा पैसा कमाए 

दोस्तों आजकल इंटरनेट के जरिये स्टॉक ट्रेडिंग करके पैसा कमाने का एक नया चलन शुरू हो चूका है, हज़ारो लाखो लोग इस और अपना रुख कर रहे है, जिसमे बहुत से लोग स्टॉक ट्रेडिंग करके कम समय में अच्छा मुनाफा कमा रहे है, तोह वही कुछ लोग अपना पैसा भी गवा रहे है।

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे स्टॉक ट्रेडिंग में रिस्क इन्वॉल्व होता है जहां प्रॉफिट और लोस्स के चान्सेस 50% होता है, लेकिन अगर स्टॉक ट्रेडिंग को अच्छे से सीखकर किया जाए तोह यह कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का एक अच्छा साधन हो सकता है, लेकिन उसके लिए इसको सीखना बहुत ही आवश्यक है।

बिना सीखे कृपया इस तरीके को न चुने, अन्यथा आप जोखिम में पड सकते है, अगर आप स्टॉक ट्रेडिंग सीखना चाहते है तोह आप निचे दिए गए आर्टिकल्स को पढ़ सकते है।

Read Also: शेयर बाजार क्या है?

#12. इंस्टाग्राम पेज बनाकर कम समय में ज्यादा पैसा कमाए 

हमारा ग्यारवा काम है इंस्टाग्राम पेज बनाकर उससे कम समय में ज्यादा पैसा कमाना, जी हां, आज इस इंटरनेट वर्ल्ड में हर गली मोहल्ले और छोटे-छोटे गाओ से लेकर बड़े बड़े मेट्रो सिटी में हर व्यक्ति के हाथ में आज के डेट में एक स्मार्ट फ़ोन है, और यही स्मार्ट फ़ोन आपके लिए अब बरदान साबित हो सकता है जी हां! पहले आप अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल कालिंग और नार्मल यूज़ के साथ एंटरटेनिंग के लिए यूज़ करते थे, लेकिंग अब हम जो आपको बताने वाले है उससे आप घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन के जरिये पैसा कमा सकते है, चलिए जानते है कैसे?

दोस्तों अगर आप इंस्टाग्राम चलाते है तोह आपने कई ऐसे इंस्टाग्राम पेज देखे होंगे जो niche बेस्ड होते है जैसे, Gk पेज, फिटनेस पेज, योगा पेज आदि, हो सकता है आपने कुछ पेज फॉलो भी किये हो, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है जो कोई भी उस पेज को चला रहा है, वोह किया फ्री में चला रहा, क्या उसके पास फलतू समय है यह सब करने का, नहीं ना ,

दोस्तों मेरे कनेक्शन में ऐसे बहुत से लोग है जो सिर्फ इंस्टाग्राम पेज बनाकर और अपने फॉलोवर्स बढाकर ब्रांड डील्स और अपने niche बेस्ड प्रोडक्ट को बेचकर महीने के लाखो रूपए कमा रहे है, तोह अभी उठाये अपना फ़ोन और बनाइये अपना खुद का एक इंस्टाग्राम पेज और उसे ग्रो करके आप भी कमाए महीने के लाखो, हो सकता हैं आपको यह सुनने में अजीब लगे, परन्तु यह सात प्रतिशत सत्य है, और हां आपक इंस्टाग्राम पेज से पैसा कमाने में थोड़ा वक़्त लग सकता है।

Conclusion

तो दोस्तों ये थी हमारी तरफ से आपके लिए 12 ऐसे जॉब ऑप्शन्स जो आप सिर्फ अपने मोबाइल और इंटरनेट कनेक्शन के जरिये करकेकम टाइम में ज्यादा पैसा कमा सकते है और है, अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तोह कृपया करके इसे पाने दोस्तों के साथ शेयर करना बिलकुल भी न भूले, और अंत तक इस आर्टिकल में बने रहने के लिए दिल की गहराई से प्रेमपूर्वक धन्यवाद🙏

अगर आपको इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल है तोह आप बेझिझक हमें कमेंट करके पूछ सकते है, हमारी और से आपके सवाल का जबाब 10 मिनट में दे दी जायेगी। 

FAQ’s {kam time me jyada paise kaise kamaye}

पैसा कमाने का सबसे अच्छा धंधा कौन सा है?

पैसा कमाने के कई सफल धंधे है, परन्तु उसमे निवेश की आवश्यकता पड़ती है, लेकि इंटरनेट के जरिये इंस्टाग्राम, यूट्यूब, फेसबुक जैसे ग्लोबल सोशल मीडिया पर अपना वैल्युएबल कंटेंट बनाकर अपना धंधा शुरू करना सबसे श्रेष्ट है।

सबसे सफल व्यापार कौन सा है?

सबसे सफल व्यापर वोह है जिसकी डिमांड कभी भी ख़त्म नहीं होती बल्कि बढ़ती रहती है जैसे, मेडिकल स्टोर, किराना स्टोर, मोबाइल रिपेयरिंग, पोल्ट्री फार्म आदि।

रातों रात पैसे कैसे कमाए?

रातो -रात पैसा कमाने का वैसे तोह कोई तरकीब नहीं है परन्तु, अगर स्टॉक मार्किट में अच्छे से रिसर्च करके पैसा इन्वेस्ट किया जाए तोह, ऐसे में रातो रत पैसा कमाया जा सकता है।

गांव में रहकर कौन सा बिजनेस करना चाहिए?

गांव में रहकर उन बिज़नेस को करे जिसकी ज्यादा डिमांड है जैसे अगर गांव में मछली की ज्यादा डिमांड है तोह आप मतस्य पालन कर सकते है, वैसे ही अगर चिकन की ज्यादा डिमाडं है तोह आप ऐसे में पोल्ट्री फार्म खोल सकते है, अन्यथा कृषि जैसे कार्य कर सकते है।

5/5 - (1 vote)

Hi, I'm Sushant Sharma, and I love sharing tips on making money, business ideas, stocks, mutual funds, and personal finance on my website. Join me to boost your financial knowledge and succeed!

4 thoughts on “kam Time Me Jyada Paise Kaise Kamaye -12 जबरदस्त तरीके”

Leave a Comment

Open chat
1
Hello!
Hi, how may I help you today?