भविष्य में तगड़ा रिटर्न देने वाले 4 Best Drone Stocks, अभी निवेश करने पर होगा तगड़ा मुनाफा!

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है आज के इस नए फ्रेश आर्टिकल में, दोस्तों आजकल ड्रोन्स, देश की सिक्युरिटी और इंडस्ट्री के लिए चमत्कारी है, ड्रोन सर्वेलन्स से लेकर डिलीवरी तक कई काम करते हैं इससे टाइम, मनी और मैनपॉवर भी बचता है इसमें इन्वेस्ट करके कई साड़ी कंपनी प्रॉफिट कमा रही हैं और स्टार्टअप्स भी इस सेक्टर में इन्वेस्ट करके फायदा उठा रही है, गवर्नमेंट भी ड्रोन प्रोडक्शन को बढ़ावा दे रही है इसीलिए इन सभी कारणों को देखते हुए आज हम आपके लिए Top 4 Drone Stocks to Invest आर्टिकल लेकर आये है, तोह बिना समय गवाए आगे बढ़ते है।

दोस्तों आर्टिकल में आगे बढ़ने से पहले अगर अभी तक आपने हमारे WhatsApp ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तोह कर लीजिये क्यूंक वहां हम इसी प्रकार के वैल्युएबल कंटनेट प्रतिदिन उपलब्ध कराते है। 👇

🔥Join WhatsApp Group👉 जॉइन करने के लिए यह क्लिक करे 👈

#1. RattanIndia Enterprises Limited

दोस्तों सबसे पहले बात करते हैं इंडस्ट्री लीडिंग कंपनी रतन इंडिया ग्रुप की, दोस्तों कंपनी रतन इंडिया एंटरप्राइज़ इसकी सिर्फ एक सब्सिडरी है NeoSky India जो दो तरीकों से ड्रोन्स बाजार में देती है ड्रोन, प्रॉडक्ट के रूप में और ड्रोन, सर्विस के रूप में इसके साथ NeoSky India की एक सब्सिडरी भी है Throttle Aerospace System (TAS) जोकि डिफेन्स और डिलिवरी ड्रोन्स की एक बड़ी कंपनी है।

Market Cap₹7,056 crore
52 Week High₹68.75
52 Week Low₹32.05
TTM EPS₹0.80
P/E Ratio63.69
3 Year Return650%
5 Year Return1468%
Data As of 23rd October 2023

रतन इंडिया एंटरप्राइज को चुनने का कारन

कंपनी के FY24 Q1 के रिज़ल्ट की बात करें तो नेट प्रॉफिट में FY23 के क्वार्टर वन Q1 के मुकाबले में करीब 182%⬆️ का इन्क्रीज़ हुआ है, इसी दौरान रेवेन्यू में 112% की बढ़त हुई है और दोस्तों मई 2023 में कंपनी के बोर्ड ने एक हज़ार करोड़ रूपीस क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल प्लेसमेंट के जरिये रेज करने की मंजूरी भी दे दी है, और जनबरी 2023 में कंपनी ने रिवोल्ट मोटर्स जो की इलेक्ट्रिक वीइकल्स बनाने की कंपनी है उसे भी खरीद लिया है।

Financial Results for FY24 Q1Growth/Change
Net Profit+182%⬆️
Revenue+112%⬆️
Data As of 23rd October 2023

#2. Bharat Electronics Limited

अब हम बात करने जा रहे पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग (PSU) की जो की एयरोस्पेस और डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स में काम करती है, जी हां आपने सही सुना हम बात कर रहे है भारत एलेक्टरनिक्स की, दोस्तों भारत इलेक्ट्रॉनिक्स की प्रोडक्ट्स लिस्ट में:-

  • e-Governance Solution
  • Drone Delivery Mailboxes
  • Counter-Drone System
  • Homeland Security Solution
  • e-Vehicle Charging Station
  • Telecom Products
  • Medical Electronics

जैसे कई और प्रोडक्ट्स शामिल है।

Market Cap₹96,855 Crore
52 Week High₹147
52 Week Low₹87
TTM EPS₹4.32
P/E Ratio30.72
ROE21.53%
Dividend Yield1.36%
3 Year Return330%
5 Year Return357%
Data As of 23rd October 2023

Read Also: पोर्टफोलियो चमकाने वाले 5 Best Pharma stocks

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को चुनने का कारन

दोस्तों मार्च 2023 में कंपनी को मिनिस्ट्री ऑफ डिफेन्स की तरफ से 5,498 करोड़ रूपीस के कुल दस कॉन्ट्रैक्ट मिले हैं, जिसमें ये आर्मी और नेवी के लिए इक्विपमेंट बनाएंगे, दोस्तों FY23 में कंपनी का टर्नओवर 17,300 करोड़ रूपीस का था और यह अनुमान लगाया जा रहा है की FY24 के अंत तक 20,300 करोड़ तक पहुँच सकता है।

Month/YearContracts Received (in crore)Company Turnover (in crore)
March 202310 contracts, Rs 5,498 crore
FY23Rs 17,300 crore
FY24 (Est.)Rs 20,300 crore (estimated)
Data As of 23rd October 2023

#3. DCM Shriram Ltd

दोस्तों डीसीएम श्रीराम इंडस्ट्रीज एक डाइवर्सिफाइड मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है जो 1889 में शुरू हुई थी ये कंपनी डिफेन्स, शुगर, केमिकल्स और इन्डस्ट्रीअल फाइबर बनाती है, इस कंपनी के दो मानव रहित वेहिकल्स है DCM त्रिशूल और DCM कैलाश जो की surveilance और हैवी लिफ्टिंग में काम आती है।

Market Cap₹1,050 Crore
52 Week High₹155.60
52 Week Low₹58.90
TTM EPS₹8.15
P/E Ratio14.79
ROE8.39%
Dividend Yield0.83%
3 Year Return252%
5 Year Return220%
Data As of 23rd October 2023

डीसीएम श्रीराम इंडस्ट्रीज को चुनने का कारन

क्योंकि इनके पास कई बड़े बड़े क्लाइंट्स है, जैसे की इंडियन आर्मी एयर फोर्स और Central Reserve Police Force (CRPF)

#4. Hindustan Aeronautics Ltd

दोस्तों हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स 1964 में शुरू हुई थी, मई 2023 में नैनी एयरोस्पेस इंजीनियरिंग लिमिटेड (NAeL ) जो कि हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स की ओनली ऑन सब्सिडरी है उसने गरुड़ एरोस्पेस के साथ एक पार्टनरशिप की है जिसमें यह ऐडवान्स डिसिशन ड्रोन्स बनाने वाली है और पहले साल में ये कंपनी पांच हज़ार ड्रोन्स बनाने वाली कंपनी है।

Market Cap₹1.23 Lakh Crore
52 Week High₹2,090
52 Week Low₹1,150
TTM EPS₹90.04
P/E Ratio20.49
ROE24.72%
Dividend Yield1.49%
3 Year Return414%
5 Year Return390%
Data As of 23rd October 2023

हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स को चुनने का कारन

FY22 के क्वार्टर वन में कंपनी के नेट प्रॉफिट में 30 परसेंट और रेवेन्यू में 8 परसेंट साल दर साल की बढ़त हुई है इस कंपनी ने जून 2023 में यूएस की एक बड़ी कंपनी जनरल इलेक्ट्रिक के साथ डील साइन की हैं, जिसमें ये इंडियन एयरफोर्स के लिए फाइटर जेट इंजिन बनाएगी, इस डील की कुल वर्थ $1 बिलियन डॉलर की मानी जा रही है और इससे HAL को बहुत ज्यादा फायदा हो सकता है लेकिन ड्रोन्स स्टॉक्स का फ्यूचर काफी प्रॉमिसिंग लग रहा है तो आप भी इन Drone स्टॉक्स को अपने राडार पर रख सकते हैं।

(Disclaimer⚠️: यह लेख केवल सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए लिखी गयी है और यह किसी तरह से वित्तीय सलाह प्रदान नहीं करता है। कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले, अपना स्वयं का शोध जरूर करें।)

5/5 - (1 vote)

Hi, I'm Sushant Sharma, and I love sharing tips on making money, business ideas, stocks, mutual funds, and personal finance on my website. Join me to boost your financial knowledge and succeed!

Leave a Comment

Open chat
1
Hello!
Hi, how may I help you today?