हर मिडल क्लास व्यक्ति अपने वेल्थ यानि पैसे को बढ़ाने के लिए आम तौर पर फिक्स्ड डिपोसिट, रेकरिंग डिपाजिट और अन्य तरह के सरकारी स्कीम्स में निवेश करना पसंद करते है, हालाँकि यह निवेश सुरक्षित निवेश माने जाते है, परन्तु इन सभी इंट्रूमेंट्स से केबल 6-7% का रिटर्न ही मिल पाता है जोकि हर साल बढ़ने वाले महंगाई जिसे आम भाषा में (Inflation) कहते है उससे भी कम है जोकि 8% के आसपास है, ऐसे में लोग बेहतर रिटर्न के लिए म्यूच्यूअल फण्ड की और बढ़ते है,
ऐसे में कम क्नॉलेज होने के कारन यह तय करना मुश्किल हो जाता है की किस म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करना शुरू करे जो अच्छा रिटर्न भी दे और कम रिस्की भी हो, अगर आप भी ऐसे व्यक्ति है जो अपने लिए Best Low Risk Mutual Funds की तलाश कर रहे है तोह, अब आपकी तलाश यही ख़त्म होती है, क्यूंकि हमने आपके लिए दिन-रात एक करने के बाद 4 Best Low Risk Mutual Funds लेकर आये है,
ध्यान दे इस आर्टिकल में बताये गए सभी म्यूच्यूअल फण्ड को 5 साल के रिटर्न के आधार पर लिया गया है, और कभी भी पिछले रिटर्न भविष्य के रिटर्न को निर्धारित नहीं करता है, इसलिए इस आर्टिकल को केबल सूचनात्मक उदेश्य से पढ़े, हमारा काम आपतक वैल्यू पहुंचना है, हम निवेश सलह नहीं देते,
4 Best Low Risk Mutual Funds
- Quant Multi Asset Fund Direct-Growth
- ICICI Prudential Equity & Debt Fund Direct-Growth
- Edelweiss Balanced Advantage Fund Direct-Growth
- ICICI Prudential Regular Savings Fund Direct-Growth
#1. Quant Multi Asset Fund Direct-Growth
सबसे पहले बात करते है इस फण्ड से जुड़े कुछ बेसिक डिटेल्स पर दोस्तों क्वांट मल्टी एसेट फंड डायरेक्ट-ग्रोथ क्वांट म्यूचुअल फंड की एक मल्टी एसेट एलोकेशन म्यूचुअल फंड योजना है। इस फण्ड को मार्किट में अभी तक काम करते 10 साल 10 महीने हो चुके है, इस फण्ड को 01/01/2013 को लॉन्च किया गया था। आपकी जानकारी के लिए बता दे इस फण्ड को पहले Quant Unconstrained Direct-G के नाम से जाना जाता था,
20 November 2023 के डाटा के अनुसार क्वांट मल्टी एसेट फंड डायरेक्ट-ग्रोथ के पास ₹1,051 Crores रूपए Assets under management (AUM) के तहत है, और यह अपनी केटेगरी का मीडियम केटेगरी का फण्ड है, आपकी जानकारी के लिए बता दे इस फण्ड का एक्सपेंस रेश्यो लगभग 0.6% है जोकि ज्यादातर मल्टी एसेट एलोकेशन फंडों के बराबर या आसपास है, दोस्तों अगर हम बात करे इसके पोर्टफोलियो डायवर्सन की तोह यह फण्ड अपने फण्ड का 56.56% एलोकेशन इक्विटी और 8.62% हिस्सा डेब्ट में एलोकेट करता है।
दोस्तों अगर हम इस फण्ड के रिटर्न्स पर नज़र डाले तोह, पिछले एक साल में इस फण्ड ने लगभग 14.80% का रिटर्न दिया है, क्वांट मल्टी एसेट फंड डायरेक्ट-ग्रोथ फण्ड ने हर साल 14.20% का औसत वार्षिक रिटर्न दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दे इस फण्ड ने हर 3 साल में इसमें निवेश किये गए पैसो को डबल किया है।
जैसा का आप ऊपर दिए गए इमेज में देख सकते है ET Money द्वारा इस फण्ड को 18 में से 1 की रैंकिंग दी गयी है, वही बात करे लगातार रिटर्न्स की तोह 5 में से 4 स्टार दिए गए है, और दोस्तों साथ ही मार्किट में होने वाले उतर-चढाब के मामले में इसे 4.5 की रेटिंग मिली है, जो इस फण्ड के परफॉरमेंस इंडिकेट करता है।
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बताते चले इस फण्ड का जायदातर इक्विटी हिस्सा मुख्य रूप से Unclassified है, अगर हम बात करे इसकी टॉप होल्डिंग की तोह, इस फण्ड की टॉप 5 होल्डिंग्स में Reliance Industries Ltd., GOI, JIO Financial Services Ltd. Nippon India ETF Gold BeES, ., Nippon India Silver ETF – Growth. शामिल है।
Scheme Details
VRO Rating (Value Research Online) Rating | 5🌟 |
Expense ratio | 0.6% As on Oct 31, 2023 |
Exit Load | 1.0% (Exit load of 1%, if redeemed within 15 days!) |
AUM (Fund Size) | ₹ 1,051 Crs |
Lock-in | No Lockin |
Min. Investment | SIP ₹1000 & Lumpsum ₹5000 |
Benchmark | NA |
Investment Returns Calculator
ऊपर दिए गए इमेज को देखकर आप बेसिक निवेश के प्रकार के साथ इस फण्ड से तुलना कर सकते है, ध्यान रहे कभी भी पिछले रिटर्न भविष्य के रिटर्न को निर्धारित नहीं करता है, Quant Multi Asset Fund Direct-Growth के बारे में अधिक जानने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करे:- ET Money
#2. ICICI Prudential Equity & Debt Fund Direct-Growth
सबसे पहले बात करते है इस फण्ड से जुड़े कुछ बेसिक डिटेल्स पर, दोस्तों ICICI Prudential Equity & Debt Fund Direct-Growth एक Aggressive Hybrid mutual fund scheme जो Icici Prudential Mutual Fund की और से आता है, दोस्तों इस फण्ड की शुरुआत 01 Jan 2013 को हुई थी, इस फण्ड को भी मार्किट में काम करते 10 साल 10 महीने हो चुके ह।
दोस्तों 30 September 2023 के डाटा के अनुसार इस फण्ड का टोटल Assets under management (AUM) लगभग ₹26,183 Crores रूपए का है, और यह फण्ड अपने केटेगरी का मीडियम साइज का फण्ड है, दोस्तों अगर बात करे इसके एक्सपेंस रेश्यो और रिटर्न्स की तोह, इस फण्ड का एक्सपेंस रेश्यो 1.11% है जोकि ज्यादातर अन्य एग्रेसिव हाइब्रिड फंडों के शुल्क से अधिक है। दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बताते चले इस फण्ड का 70.07% एलोकेशन इक्विटी में और 27.49% डेब्ट में एलोकेट किया गया है।
दोस्तों अगर बात करे इस फण्ड के 1 और 3 साल की रिटर्न की तोह, इस फण्ड ने पिछले साल लगभग 19.23% का रिटर्न दिया है, फण्ड के लांच होने के बाद से ही इसने औसतन 17.12% का सालाना रिटर्न दिया है, इस फण्ड में निवेश किये गए पैसो को इस फण्ड ने 3 साल में डबल कर दिया है।
चलिए अब जानते है इस फण्ड के पोर्टफोइलो डिस्ट्रीब्यूशन के बारे में, आपकी जानकारी के लिए बता दे इस फण्ड का इक्विटी हिस्सा मुख्य रूप से ऊर्जा, फाइनेंस, ऑटोमोबाइल, कम्युनिकेशन ,और टेक्नोलॉजी सेक्टर में निवेश किया जाता है। दोस्तों इस फण्ड की टॉप 5 होल्डिंग्स में Bharti Airtel Ltd., Oil & Natural Gas Corpn. Ltd.,GOI, National Thermal Power Corp. Ltd., ICICI Bank Ltd., Bharti Airtel Ltd., और Oil & Natural Gas Corpn. Ltd. जैसे स्टॉक्स शामिल है।
Scheme Detail
VRO Rating (Value Research Online) Rating | 5🌟 |
Expense ratio | 1.11% As on Sep 30, 2023 |
Exit Load | 1.0% |
AUM (Fund Size) | ₹ 26,183 Crs |
Lock-in | No Lockin |
Min. Investment | SIP ₹100 & Lumpsum ₹5000 |
Benchmark | CRISIL Hybrid 35+65 Aggressive |
Investment Returns Calculator
ऊपर दिए गए इमेज को देखकर आप बेसिक निवेश के प्रकार के साथ इस फण्ड से तुलना कर सकते है, ICICI Prudential Equity & Debt Fund Direct-Growth के बारे में अधिक जानने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करे:- ET Money
#3. Edelweiss Balanced Advantage Fund Direct-Growth
दोस्तों हमारी इस लिस्ट का तीसरा म्यूच्यूअल फण्ड है Edelweiss Balanced Advantage Fund Direct-Growth जोकि Edelweiss Mutual Fund की और से आता है, दोस्तों यह एक Dynamic Asset Allocation mutual fund scheme है, दोस्तों इस फण्ड को Jan 01, 2013 को लॉन्च किया गया था, तब से अब तक इस फण्ड को मार्किट में काम करते 10 साल और 10 महीने हो चुके है, दोस्तों 30 September 2023 के डाटा के अनुसार इस फण्ड के Assets under management (AUM) के तहत ₹9,338 Crores रूपए है तथा यह अपनी ही केटेगरी का एक मीडियम साइज फण्ड है।
दोस्तों अगर बात करे इसके एक्सपेंस रेश्यो की तोह, इस फण्ड का एक्सपेंस रेश्यो 0.48% है जोकि ज्यादातर अन्य डायनेमिक एसेट एलोकेशन फंडों के शुल्क से कम है। दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे बर्तमान समय में इस फण्ड का 69.52% इक्विटी और 24.96% डेब्ट में एलोकेट है।
चलिए अब इस फण्ड के रिटर्न्स पर एक नज़र डालें, दोस्तों इस फण्ड ने पिछले एक साल में लगभग 11.84%. का रिटर्न दिया है, दोस्तों इस फण्ड का सालाना औसतन रिटर्न लगभग 12.48% का रहा है , दोस्तों इस फण्ड ने 4 साल में इसमें निवेश किये गए कैपिटल को डबल किया है, दोस्तों अगर बात करे इस फण्ड के पोर्टफोलियो डिस्ट्रब्यूशन की तोह,एडलवाइस बैलेंस्ड एडवांटेज फंड डायरेक्ट-ग्रोथ का ज्यादातर इक्विटी हिसस मुख्य रूप से फाइनेंस, ऊर्जा, टेक्नोलॉजी, उपभोक्ता स्टेपल, ऑटोमोबाइल जैसे सेक्टर्स में निवेश किया जाता है।
चलिए अब देखते हे इस फण्ड की टॉप 5 होल्डिंग स्टॉक्स कौन-कौन सी है, दोस्तों एडलवाइस बैलेंस्ड एडवांटेज फंड डायरेक्ट-ग्रोथ के टॉप 5 होल्डिंग्स में GOI, HDFC Bank Ltd., Reserve Bank of India, Reliance Industries Ltd., ICICI Bank Ltd. शामिल है।
Scheme Detail
VRO Rating (Value Research Online) Rating | 4🌟 |
Expense ratio | 0.48% As on Oct 31, 2023 |
Exit Load | 1.0% |
AUM (Fund Size) | ₹ 9,338 Crs |
Lock-in | No Lockin |
Min. Investment | SIP ₹500 & Lumpsum ₹5000 |
Benchmark | Nifty 50 Hybrid Composite debt 50:50 Index |
ऊपर दिए गए इमेज को देखकर आप बेसिक निवेश के प्रकार के साथ इस फण्ड से तुलना कर सकते है, Edelweiss Balanced Advantage Fund Direct-Growth के बारे में अधिक जानने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करे:- ET Money
#4. ICICI Prudential Regular Savings Fund Direct-Growth
चलिए अब बात कर लेते है अपने इस लिस्ट के आखिरी म्यूच्यूअल फण्ड की, दोस्तों हम जिस म्यूच्यूअल फण्ड की बात कर रहे है उसका नाम ICICI Prudential Regular Savings Fund Direct-Growth है, दोस्तों यह एक Conservative Hybrid mutual fund scheme है जो cici Prudential Mutual Fund की और से आता है, इस फण्ड को Tuesday, 1 January 2013 को लांच किया गया था, यह फण्ड 10 साल 10 महीने से मार्किट में उपलब्ध है,
दोस्तों 30 September 2023 के डाटा के अनुसार ICICI Prudential Regular Savings Fund Direct-Growth के पास ₹3,281 Crores रूपए assets under management (AUM) के तहत अवेलेबल है, दोस्तों यह एक मीडियम साइज का फण्ड है, और इसका एक्सपेंस रेश्यो 0.92% जोकि अधिकांश अन्य कंजर्वेटिव हाइब्रिड फंडों के शुल्क के आसपास है। दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बताते चले इस फण्ड का 22.58% हिस्सा इक्विटी और 79.44% हिंसा डेब्ट में आबंटित है,
चलिए अब इसके रिटर्न्स पर एक नज़र डाले दोस्तों पिछले एक साल में ICICI Prudential Regular Savings Fund Direct-Growth ने 9.63%. का रिटर्न दिया है, इस फण्ड ने औसतन सालाना 10.55% का रिटर्न दिया है, जोकि एक बेहतर रिटर्न है , दोस्तों इस फण्ड ने इसमें निवेश किये गए कैपिटल को 8 साल में डबल किया है
दोस्तों इस म्यूच्यूअल फण्ड का इक्विटी हिंसा मुख्य रूप से ऑटोमोबाइल, सेवा, बीमा, ऊर्जा और फाइनेंस ,सेक्टर में निवेश किया जाता है। दोस्तों अब देखते है इस म्यूच्यूअल फण्ड की टॉप 5 स्टॉक होल्डिंग्स, इसकी टॉप 5 होल्डिंग्स में Bank of India Ltd., IDFC Bank Ltd., Axis Bank Ltd., L&T Metro Rail (Hyderabad) Ltd, GOI, Small Industries Devp शामिल है
Scheme Detail
VRO Rating (Value Research Online) Rating | 4🌟 |
Expense ratio | 0.92% As on Sep 30, 2023 |
Exit Load | 1.0% |
AUM (Fund Size) | ₹ 3,281 Crs |
Lock-in | No Lockin |
Min. Investment | SIP ₹100 & Lumpsum ₹5000 |
Benchmark | NIFTY 50 Hybrid Composite Debt 15:85 |
Investment Returns Calculator
ऊपर दिए गए इमेज को देखकर आप बेसिक निवेश के प्रकार के साथ इस फण्ड से तुलना कर सकते है, ICICI Prudential Regular Savings Fund Direct-Growth के बारे में अधिक जानने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करे:- ET Money
Disclaimer⚠️:- यह लेख सिर्फ जानकारी और रिसर्च के आधार पर लिखी गयी है, हम प्रत्यक्ष और अप्रतयक्ष किसी भी प्रकार से कोई फाइनेंसियल एडवाइस नहीं देते है, इसलिए निवेश करने से पहले अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से एक बार जरूर परामर्श करे!